9 माह में 55,275 नई संपत्तियों की रजिस्ट्री
स्टैंप ड्यूटी के रुप में 252.48 करोड रुपए सरकारी तिजोरी में
* पंजीयन शुल्क के तौर पर मिला 24.19 करोड रुपयों का राजस्व
* इस वर्ष सह जिला निबंधक कार्यालय को दिया गया है 400 करोड का टारगेट
अमरावती/दि. 5- अमरावती शहर सहित जिले की सभी तहसीलों का विस्तार तेजी से हो रहा है. जगह-जगह बस्तियां और नई कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है. इसी से शासन की तिजोरी भी भरती है और शहरों का विकास होता है. सह जिला निबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2023 तक इस 9 माह में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र की 55,275 नई संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें स्टैंप ड्यूटी के रुप में 252 करोड 48 लाख और पंजीयन शुल्क के रुप में 24 करोड 19 लाख रुपए का राजस्व सरकारी तिजोरी में जमा हुए हैं. वर्ष 2022-23 के टार्गेट को पूरा करने के बाद 2023-24 का टारगेट 400 करोड रुपए रखा गया है. यह भी पूरा होने की संभावना जताई गई है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 में जिले की कुल 47994 नई संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन सह जिला निबंधक कार्यालय में हुआ था. इससे शासन की तिजोरी में 354.33 करोड रुपए स्टैंप ड्यूटी के रुप में और 54.74 करोड रुपए पंजीयन शुल्क के रुप में जमा हुए थे. हालांकि उस वर्ष का टारगेट 255 करोड रुपए ही था, लेकिन उससे कई ज्यादा राजस्व स्टैंप ड्यूटी और पंजीयन शुल्क के रुप में सरकारी तिजोरी में जमा हुई थी. इसी को देखते हुए वर्ष 2023-24 में लक्ष्य 400 करोड रुपए का रखा गया है. 1 अप्रैल से 31 दिसंबर तक इस 9 माह में अब तक कुल 55,275 नई संपत्तियों की सह जिला निबंधक कार्यालय में खरीदी हुई है. इससे शासन को 252 करोड 48 लाख रुपए स्टैंप ड्यूटी के तौर पर और 24 करोड 19 लाख रुपए पंजीयन शुल्क के रुप में राजस्व सरकारी तिजोरी में जमा हुए हैं. अमरावती शहर की यदि बात करें तो गत 9 माह में 18219 नई संपत्तियों की खरीदी हुई है. इससे कुल राजस्व 86.14 करोड रुपए मिला है. शेष नई संपत्तियों की खरीदी ग्रामीण क्षेत्र में हुई है.
* हर वर्ष बढ रही है रजिस्ट्री की संख्या
सह जिला निबंधक-1 कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अमरावती शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में हर वर्ष नई संपत्तियों की खरीदी भारी संख्या में हो रही है. इससे राजस्व भी अच्छा प्राप्त हो रहा है. गत वर्ष का टारगेट 255 करोड रुपए का था. लेकिन उससे काफी अधिक राजस्व सरकारी तिजोरी में जमा हुआ. यह देखते हुए चालू वित्तिय वर्ष का टारगेट 400 करोड रुपए रखा गया है. वह भी आगामी 3 माह में निश्चित रुप से पूर्ण होने की संभावना है.
* शहर में खरीदी के लिए तीन सहायक दुय्यम निबंधक कार्यालय
अमरावती शहर में हर दिन नई संपत्तियों की खरीदी बडी संख्या में हो रही है. नागरिकों की सुविधा के लिए प्रशासन व्दारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में 3 कक्ष और अमरावती तहसील कार्यालय में 1 कक्ष रखा गया है. जहां हर दिन बडी संख्या में संपत्तियों की रजिस्ट्री होती है.