अमरावतीविदर्भ

शहर के प्रभागों मे नियमित साफ-सफाई की जाए

भीम बिग्रेड ने सौंपा मनपा आयुक्त को ज्ञापन

अमरावती शहर के प्रत्येक प्रभाग में स्वच्छता का अभाव है. जिसमें डेंगू और सारी का भी प्रादुर्भाव बढ रहा है. नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी असर हो सकता है. शहर के प्रभागों की नियमित साफ-सफाई की जाए ऐसी मांग भीम बिगे्रड महाराष्ट्र द्वारा की गई है. उन्होंने इस आशय का ज्ञापन मनपा आयुक्त को सौंपा और नियमित साफ-सफाई की जाने की मांग की.

ज्ञापन में कहा गया है कि, हाल ही में स्वच्छता को लेकर सुंदर शहर के किए गए सर्वेक्षण में अमरावती मनपा को १० स्थान प्राप्त हुआ है. किंतु परिस्थिती इससे अलग है. शहर में निकलने वाले कचरे के नियोजन के लिए प्रत्येक प्रभाग में स्वयंसेवी संस्थाओं को ठेका दिया गया है. किंतु ठेकेदारों द्वारा नियमित कचरा उठाया नहीं जाता जिससे जगह-जगह गंदगी छायी हुई है. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर असर पड सकता है. भीम बिग्रेड द्वारा कहा गया है कि भीम बिग्रेड संगठना का एक पदाधिकारी व सामान्य नागरिक को साथ लेकर स्वच्छता दूत की संकल्पना मनपा चलाए व सभी प्रभागों में फैल रहे गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी करे और नियमित स्वच्छता करें जिससे शहर स्वच्छ रहे और डेंगू, सारी आदि रोगों का प्रादुर्भाव न बढे इन सब विषय को लेकर मनपा आयुक्त को भीम बिगे्रड द्वारा ज्ञापन दिया गया. जिसमें तीव्र आंदोलन का भी इशारा भीम बिग्रेड द्वारा दिया गया है.

इस समय संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे,राज्य संगठक आनंदनंदा गवली, विद्यार्थी प्रमुख अंकुश आठवले, जिला प्रमुख प्रवीण माहोड, जिला संगठक विक्रम तसरे, शहर अध्यक्ष उमेश दुर्योधन, शहर कार्यअध्यक्ष नितिन काले, ऋषिकेश उके, अविनाश जाधव, सुशील चोरपगार, सचिन नावाडे, शे. ईशाद, रणिवीर पंडीत, मंगेश आठवले, अक्षय मोरे, अजय तायडे, रुपेश तायडे, प्रकाश वाकाडे, उमेश कामले, हर्षल भोग, शरद वाकोडे, ऋषिकेश गायकवाड, राजेश भटकर, अक्षय मोरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button