अमरावती/ दि. 7– स्थानीय असीर कॉलोनी मनपा अस्पताल व बाल उद्यान के परिसर में गंदगी का साम्राज्य है. बाल उद्यान के पास नाली का गंदा पानी जमा हो रहा है. जिससे नागरिक और बच्चों के स्वास्थ्य पर परिणाम हो रहा है. परिसर में नियमित साफ सफाई की जाए, ऐसी मांग मनपा प्रशासन से वार्ड विकास समिति अध्यक्ष अकरम अली ने की है.
वार्ड विकास समिति अध्यक्ष अकरम अली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मनपा प्रशासन को बार- बार निवेदन देने के पश्चात भी परिसर में नियमित स्वच्छता नहीं की जाती. इसकी वजह से परिसर में दुर्गंध फैल रही है. उद्यान में खेलनेवाले बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. इस संदर्भ में मनपा सह आयुक्त से भी चर्चा की गई. परिसर में पक्की नाली बनाई जाए और नियमित साफ सफाई की जाए, ऐसी मांग वार्ड विकास समिति अध्यक्ष अकरम अली ने मनपा से की.