अमरावती

पश्चिमी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई की जाए

संक्रामक बीमारियों का खतरा बढा

* आवारा श्वानों के आंतक से नागरिक परेशान
अमरावती/दि.15- शहर के पश्चिमी क्षेत्र में साफ-सफाई का अभाव रहने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढा है. परिसर में गंदगी और बदबू फैलने से जनस्वास्थ्य खतरे में है. मनपा प्रशासन ने इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर पश्चिमी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई करने संबंध में संबंधितों को निर्देशित करने की मांग समाजसेवी डॉ.असलम भारती ने मनपा प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है. अमरावती महानगरपालिका में जबसे प्रशासक राज आया है, तब से शहर की नियमित साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. प्रशासकीय अधिकारियों व सफाई ठेकेदारों की मनमानी चल रही है. अमरावती शहर के पश्चिम क्षेत्र में साफ सफाई का बुरा हाल है. जगह-जगह कचरे के ढेर, नालियां भरी पड़ी है.
नागरिकों ने साफ-सफाई संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के पास शिकायत करने पर अनदेखी की जा रही है. उस पर कोई कार्रवाई होती. इतनाही नहीं तो पश्चिमी क्षेत्र में आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. आवारा श्वानों के आतंक से बच्चों में डर निर्माण हो गया है. इसलिए आवारा श्वानो को पकडने की मुहिम शुरु की जानी चाहिए. पिछले दिनों जमील कॉलोनी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था. वहीं दो दिन पहले की रहेमत नगर की एक बच्चे को कुत्तों के झुंड ने हमला करने की घटना हुई है. ऐसी घटनाएं आए दिन बढ़ रही है. फिर भी संबंधित विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. पश्चिमी क्षेत्र के नागपुरी गेट परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता नासिर सोलंकी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.असलम भारती, सलमान खान ने इस संबंध में महानगर पालिका आयुक्त व प्रशासक को ज्ञापन के माध्यम से इन समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि तुरंत इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा महानगर पालिका में परिसर के श्वानों को लाकर छोड़ दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button