अमरावती

ई-क्लास जमीन नियमित करें

अमरावती/दि.25- महाराष्ट्र भूमि राजस्व अधिनियम 1991 व 51 के अंतर्गत भूमिहिनों व्दारा अतिक्रमण की गई सरकारी ई-क्लास जमीन कृषि हेतु नियमित किए जाने प्रत्येक जिले के तहसीलदार को निर्देश दिए जाने की मांग भूमिहिन खेतिहर मजदूर संगठना के अध्यक्ष राजेश तायडे ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार जीवन जीने के अधिकार की रक्षा के तहत अमरावती जिले की कुछ तहसीलों में अनेक भूमिहिनोें व्दारा पिछले अनेक वर्षो से सरकारी ई-क्लास जमीन को नियमित करने की मांग की जा रही है. इससे सरकार को भी राजस्व मिलेगा तथा भूमिहीनों के अधिकारों की रक्षा होगी. संगठन ने मांग की है कि इस विषय को लेकर तत्काल सभी तहसील प्रशासन को निर्देश दिए जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश तायडे के अलावा संदीप गोंडाने, पंजाबराव मडापी, रामराव अंखडे, दादाराव खंडारे आदि का समावेश था.

Back to top button