
* मुंबई से अल सुबह आयेगी फ्लाइट
* रविवार को हो सकती है ट्रायल
अमरावती/ दि. 27 – बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल से नियमित प्रवासी उडाने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना अधिकारियों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की. उन्होंने बताया कि लोकार्पण की तिथि अभी तय नहीं है तथापि विमानतल प्राधिकरण को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहा गया है. मुख्यमंत्री फीता काटकर नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण कर सकते हैं. आगामी रविवार 30 मार्च को इंदौर- अमरावती ट्रायल फ्लाइट रहने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि बेलोरा विमानतल तैयार हो गया है. उसे नागरी उडानों के लिए डीजीसीए का लाइसेंस गत दिनों प्राप्त हो गया. जिसके बाद अमरावती से उडानों के लिए तैयार हुई एयरलाइन कंपनी अलायन्स एयर से विमानतल प्राधिकरण में पत्राचार किया है. अनुबंध के अनुसार अलायन्स एयर अमरावती से मुंबई आना जाना करेगी. 72 सीटर एटीआर 72 प्लेन लोगों को सेवा देंंगे.
यह भी बताया गया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से अमरावती और अमरावती से मुंबई उडानें रहेगी. स्पष्ट है कि पहले मुंबई से अमरावती विमान आयेगा. वही विमान यहां से यात्रियों को लेकर लौटती उडान पूर्ण करेगा. यहां बता दें कि अमरावती के व्यापारियों, उद्यमियों और युवाओं में मेडन फ्लाइट को लेकर उत्सुकता है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी ने अमरावती हवाई अड्डे का प्रेसीजन एप्रोच पास इंडीकेटर पीएपीआई का वायु अंशांकन गत 4 मार्च को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया. कंपनी की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्रीमती स्वाति पांडे की देखरेख में अंशांकन उडान सफल रही थी. जिसके बाद डीजीसीए के पास लाइसेंस हेतु जरूरी प्रक्रिया पूर्ण की गई.् ठीक होली के दिन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अमरावती विमानतल को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त होने की खुशखबर दी थी.
तब से अमरावती के लोगों को विमान सफर की उत्सुकता बनी है. आगामी रविवार को ट्रायल फ्लाइट हो सकती है. इसके बाद एयरलाइन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी अमरावती विमानतल पर अपना कक्ष प्रारंभ करनेवाले हैं. जिससे टिकट जारी होंगे. बता दें कि अमरावती विमान तल के विस्तार और विकास के दावे शासन स्तर पर गत दो दशकों से किए जा रहे थे. पिछले वर्ष से इसमें गति आयी और उसका निर्माण पूर्ण हुआ है. जिसमें टर्मिनल इमारत के साथ एटीएस टॉवर और अन्य सुविधाएं की गई. अब वहां पुलिस का विशेष दस्ता भी सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किया गया है. जिससे स्पष्ट है कि शीघ्र उडानों का प्रारंभ होनेवाला है.