अमरावती

राशनकार्ड धारको को दिया जा रहा नियमित अनाज

उचित जांच कर न्याय देने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – राहुलनगर के विशाखा महिला बचत समूह की राशन दुकानदारों ने आज जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर रूपयों की डिमांड करनेवाले अधिकारियों की जांच पडताल कर न्याय दिलाने की मांग की है. निवेदन में बताया गया कि राहुलनगर के राशन दुकान की जांच के लिए आपूर्ति अधिकारी पहुंचे थे. इस दौरान १ से ८ तक कुछ खामिया निकाली गई. जबकि यह खामिया सरासर गलत है. राशन दुकान में रजिस्टर भी था. वही अनाज का भी भरपूर स्टॉक था. दुकान नियमित सुबह शाम जारी था. प्रत्येक राशनकार्ड धारक को अनाज का वितरण नियमित किया गया. इसके बावजूद नीता लबड़े, वैभव खैरकर,साधना राऊत ने दुकान की जांच करने आने के बाद पैसों की डिमांड की. पैसे देने से इनकार करने पर झूठी खामियों रिपोर्ट बनाई गई. इसलिए उक्त अधिकारियों की जांच कर न्याय देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय बेबी गडलिंग, पंचफुला गडलिंग, श्यामल गडलिंग, फरजाना परवीन, रूपा बबनकर, सत्यवीर गवई, लता राऊत, नीता खडेकर, अशोक रेड्डी, सुरेश गुडधे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button