अमरावती

नियमित मेडिटेशन बहुत जरुरी

दिपेश दोशी का प्रतिपादन

  • रोटरी मिडटाउन की हुई डिजिटल सभा

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३१ – क्वारेंटाइन रहते समय विचलीत मन पर नियंत्रण पाने के लिए नियमित मेडिटेशन बहुत जरुरी है, ऐसा प्रतिपादन दिपेश दोशी ने रोटरी क्लब ऑफ अमरावती व्दारा आयोजित डिजिटल सभा में व्यक्त किया. शुरुआत में अध्यक्ष विनायक कडू ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की. ओंकार मराठे ने प्रेरक प्रसंग बताते हुए सुविचार प्रस्तुत किये. सचिव आशिष गाताडे ने पूर्व अध्यक्षों आनंद मालपानी व मुकेश गगलानी का सभा में परिचय देते हुए उनके व्दारा किये गए महत्वपूर्ण प्राजोक्टों की जानकारी दी. इस समय गगलानी ने कहा कि रोटरी से उनके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए है. उन्होंने सभी से रोटरी के प्रोजेक्ट में बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की. सचिव डॉ.सतीश अग्रवाल ने क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिपेश दोशी का परिचय देते हुए मंच संचालन किया. दोशी ने क्वारेंटाइन अवधि में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मन में भविष्य की अनहोनी की स्थितियों और अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कई आशंकाएं थी. ऐसे में नकारात्मकता से भरे विचलित मन को नियमित मेडिटेशन व्दारा नियंत्रित किया जा सकता. दोशी ने कहा कि क्वारेंटाइन की अवधि में परिवार और मित्रों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि अकलेपन का सद्उपयोग उन्होंने कई अधुरे कामों को पूरा करने के लिए किया. बाद में उन्होंने सदस्यों व्दारा पुछे गए प्रश्नों के उत्तर दिये. अंत में कोषाध्यक्ष गोपाल नावंदर ने सभी का आभार माना.

Related Articles

Back to top button