अमरावती से पुणे के लिए नियमित ट्रेन हो शुरु
पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने सांसद बोंडे व राणा को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.24 – अमरावती व पुणे काफी पहले से शैक्षणिक हब के तौर पर विख्यात है. वहीं अब पुणे शहर में बडी व्यावसायिक कंपनिया रहने के चलते वहां बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध है. ऐसे में संभागीय मुख्यालय रहने वाले अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के पांचों जिलों से बडे पैमाने पर युवा शिक्षा व रोजगार के लिए पुणे आना-जाना करते है. इस बात के मद्देनजर अमरावती से पुणे के बीच नियमित तौर पर ट्रेन चलाए जाने की जरुरत है, इस आशय की मांग का निवेदन शिवसेना के पूर्व जिलाप्रमुख तथा पूर्व मनपा पार्षद प्रदीप बाजड व्दारा राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे व जिले की सांसद नवनीत राणा को सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, फिलहाल पुणे आने-जाने वाले 90 ुफीसद लोगों को निजी ट्रैवल्स बसों पर निर्भर रहना पडता है. इस समय पुणे के लिए अमरावती के 30-35 व नागपुर के 60-65 निजी ट्रैवल्स संचालकों व्दारा ट्रैवल्स बसे चलाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी यात्रियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. अमरावती से पुणे जाने वाले यात्रियों की दैनिक संख्या 3 से 4 हजार के आसपास जो दशहरा व दीपावली अवकाश के समय 5 हजार से अधिक हो जाती है. ऐसे समय निजी ट्रैवल्स बसों में भी जगह उपलब्ध नहीं होती. जिसके चलते कई लोगों को अपने निजी वाहनों से यात्रा करनी पडती है. जो कई बार खतरनाक भी साबित होता है. ऐसे में यदि अमरावती से पुणे के लिए नियमित तौर पर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, तो अमरावती से पुणे आना-जाना करने वाले लोगों को काफी सुविधाएं होगी.