* पूर्व नगरसेवक संजय वानरे व परिसरवासियों की मांग
अमरावती / दि.2– स्थानीय महेंद्र कॉलोनी प्रभाग के जयसीयाराम नगर, व्दारका नगर, विलास नगर, संतोषी नगर, आजाद नगर परिसर के नागरिकों को नियमित जलापूर्ति नहीं किए जाने की वजह से वे त्रस्त हो चुके है. पेयजल के लिए इन्हें दर-दर भटकना पड रहा है. परिसर में जलापूर्ति नियमित स्वरुप से की जाए ऐसी मांग पूर्व नगरसेवक संजय वानरे व परिसरवासियों ने मजीप्रा से की है. जिसमें उन्होंने जलापूर्ति न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
नागरिकों का कहना है कि परिसर में लगभग 7500 नागरिकों को नियमित रुप से जलापूर्ति नहीं किए जाने के कारण उन्हें पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है. शहर में एक दिन के अंतराल से जलापूर्ति की जाती है. किंतु महेंद्र कॉलोनी परिसर में केवल आधे ही भाग में पानी पहुंच पा रहा है.
इन क्षेत्रोें में मजीप्रा की ओर से नई पाईपलाइन डाली गई है. किंतु आधे भाग में पाईपलाइन में पानी नहीं चढने के कारण नागरिकों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता. नागरिकों की शिकायत की दखल लेते हुए पूर्व नगरसेवक संजय वानरे ने इस संदर्भ में मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को मोबाइल पर संदेश भी भेजे किंतु मजीप्रा व्दारा दखल नहीं ली गई. अब परिसरवासियों व्दारा नियमित रुप से जलापूर्ति नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी मजीप्रा को दी.