अमरावती

शहर में नियमित जलापूर्ति की जाए

कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत की मजीप्रा से मांग

अमरावती/ दि.25– फिलहाल गर्मी का मौसम है. ऐसे में पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है. परंतु शहर के कुछ क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिसके चलते जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस मौसम में मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमित जलापूर्ति की जाए, ऐसी मांग को लेकर कांगे्रस के शहराध्यक्ष ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में बबलू शेखावत ने कहा है कि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की ज्यादा जरुरत होती है. मगर शहर में नियमित जलापूर्ति न करते हुए एक दिन के आड पानी दिया जा रहा है. वह भी जलापूर्ति के दिन पानी बहुत कम पैमाने में दिया जा रहा है. शहर के बिच्छू टेकडी, कांग्रेस नगर, जिजाऊ कॉलोनी, व्यंकय्यापुरा, पंकज कॉलोनी आदि परिसर में पिछले 15 दिनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. नागरिक परेशान हो चुके है. इस शिकायत को लेकर जनता मजीप्रा के कार्यालय में चक्कर काट रहे है. अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया. आगामी दो दिन में इसका रास्ता नहीं निकाला गया तो महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय के सामने कांग्रेस व्दारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी सौंपे गए ज्ञापन में दी गई.

Related Articles

Back to top button