अमरावती

वीएमवी परिसर में नियमित जलापूर्ति करें

राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष डवरे की मांग

* स्थानीय नागरिकों सहित मजीप्रा अभियंता को निवेदन
अमरावती/दि.15-एक दिन आड़ जलापूर्ति होने से परेशान शहरवासियों को ऐन गर्मी के दिनों में भीषण पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासियों को नियमित व मुबलक पानी की आपूर्ति करने की मांग शहर के सभी भागों से की जा रही है. वीएमवी परिसर के नागरिकों ने भी पानी के लिए मांग की है. स्थानीय परिसर में पानी की भीषण समस्या निर्माण होने से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने कठोरा नाका स्थित मजीप्रा जलव्यवस्थापन कार्यालय में धड़क दी. इस समय मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता संजय लेवरकर को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि वीएमवी परिसर के रेखा कॉलोनी, जवाहर नगर, विद्युत नगर, नवसारी परिसर आदि भागों में गत चार से पांच दिनों से कम पैमाने पर जलापूर्ति हो रही है. वहीं नल को कम दाब आने से पानी भरते समय भी परेशानी सहन करनी पड़ रही है. स्थानीय नागरिकों को नियमित व मुबलक पैमाने पर जलापूर्ति नहीं होने से नागरिकों की दिनचर्या पर असर हुआ है. जिसके चलते इस परिसर की जलापूर्ति की समस्या सुचारु कर तकनीकी समस्या को शीघ्र हल करने की मांग की गई है. निवेदन देते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, प्रशांत महल्ले, राजू टके, पागृद सर, प्रमोद कोंडे, बालासाहब विरखरे, प्रफुल काले, आकाश वडनेरकर, राहुल बोरखडे, श्रीकांत कडू, अनिल महल्ले, आकाश वडनेरे, शांतनु तायवाडे, शुभम डबा, योगिता कडू, कांचन देशमुख, निंभोरकर, बावनथले, देशमुख आदि सहित वीएमवी परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button