अमरावती

बच्चों का नियमित वजन नापना जरूरी

*एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश *आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों को लेकर लिया जाएगा सकारात्मक निर्णय

प्रतिनिधि/ दि.१६
अमरावती– छोटे बच्चों का उचित पोषण करना यह आंगनवाडी केंद्र के कार्यों का महत्वपूर्ण उद्देश्य है. कुपोषण निर्मूलन के लिए बच्चों का नियमित वजन, उंचाई को मापना चाहिए. कोरोना काल में भी सभी सुरक्षा उपाययोजनाओं का पालन करते हुए काम में खंड नहीं पडऩा चाहिए. इसके अलावा आंगनवाडी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक विचार किया जाएगा. यह जानकारी महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी. महाराष्ट्र राज्य अंगणवाडी कृति समिति संगठन की प्रतिनिधि एम. ए. पाटील और अन्य सदस्योंं ने एड. यशोमति ठाकुर से मुलाकात कर उनको निवेदन प्रस्तुत किया. इस समय एकात्मिक बाल विकास योजना आयुक्त इंद्रा मालो मौजूद थीं. संगठन के निवेदन में बताया गया है कि शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छोटे बच्चों को आंगनवाडी केंद्र पर भेजने के लिए पालक इच्छूक नजर नहीं आ रहे है. कुछ आंगनवाडियां स्कूल परिसर में रहने से वही कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसलिए यहां पर आंगनवाडियां शुरु करना खतरनाक है. कोरोना काल में छोटे बच्चों का टिकाकरण, योजना अंतर्गत घर-घर भेंट देने, प्रक्षिण पोषण आहार का वितरण करने का काम आंगनवाडी सेविकाएं तत्परता से कर रही है. इसलिए आंगनवाडी केंद्रो को तत्काल शुरु करने की सख्ती नहीं की जाए. कुछ जिलों में महानगरपालिकाओं ने क्षेत्रों में प्रशासन ने आंगनवाडी कर्मचारियों की डायबटीज जांच, बुखार, ब्लडप्रैशर, स्वैब जांच आदि वैद्यकीय तकनीकी काम सौंपे है. इन्हें उचित जानकारी नहीं रहने से आंगनवाडी कर्मचारियों को कोरोना का खतरा बढ रहा है. इस संबंध मेें एड. यशोमति ठाकुर ने आपदा प्रबंधन, राहतकार्य मंत्री विजय वडेट्टिवार से संपर्क कर चर्चा की. बच्चों का वजन नापते समय आने वाला प्रत्यक्ष संपर्क टाला जाए इसके अलावा वजन कांटा घर-घर ले जाकर घूमकर प्रत्येक वजन करने के बाद सैनिटाइज किया जाए. एक ही वजन कांटा सभी जगहों पर उपयोग करने से कोरोना का खतरा बच्चों को भी रह सकता है. इसलिए वजन, उंचाई नापने के काम को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए. कुछ जगहों पर निजी तौर पर आंगनवाडी केंद्र शुरु करने के लिए जगह मालिकों द्वारा विरोध किया गया है. इसका भी विचार किया जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button