अमरावती

ठेका कर्मी परिचारिकाओें को नियमित करो

परिचारिका संगठन ने की संभागीय आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८  – कोरोना संकटकाल के दौरान विगत पांच माह से सभी परिचारिकाएं अपने प्राणों की परवाह किये बिना मरीजों की सेवा कर रही है. ठेका पध्दति पर कार्यरत इन सभी परिचारिकाओं को सरकारी सेवा में नियमित किया जाये. इस प्रमुख मांग के साथ ही अपनी अन्य कई प्रलंबित मांगोें के लिए महाराष्ट्र आरोग्य सेवा परिचारिका संगठन की अमरावती शाखा के कार्याध्यक्ष अनंत वायझडे ने विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, इन दिनों कोविड संक्रमित मरीजों के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके चलते परिचारिकाओं पर काम का बोझ लगातार बढता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर परिचारिकाओं की विभिन्न मांगे विगत लंबे समय से प्रलंबित पडी है. अत: परिचारिकाओं की मांगों को पूर्ण करते हुए उन्हें ठेका करार खत्म होने के बाद सरकारी सेवा में नियमित कर सभी सरकारी लाभ दिये जाने चाहिये. इसके अलावा अन्य कई मांगों की ओर भी संभागीय आयुक्त का ध्यान दिलाते हुए कहा गया कि, यदि इन मांगोें को जल्द ही पूरा नहीं किया गया, तो परिचारिका संगठन द्वारा आंदोलन शुरू किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button