जवाहर गेट से भाजीबाजार की बिजली आपूर्ति का नियमित करें
पूर्व महापौर विलास इंगोले ने दी आंदोलन की चेतावनी

* कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.19 – बेमौसम बारिश और थोडी सी हवा चलने पर बिजली आपूर्ति खंडित की जाती है. शहर के जवाहर गेट, मच्छीसाथ और भाजीबाजार परिसर में बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित होने से व्यवसाय पर असर होता है. व्यापारी व क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या का तत्काल निवारण करने अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर के जवाहर गेट, मच्छीसाथ और भाजीबाजार के महावितरण केंद्र परिसर अंतर्गत आने वाले इलाकों की इन दिनों बार-बार बिजली गुल हो रही है. थोडी सी हवा और बारिश होने पर बिजली आपूर्ति खंडित कर दी जाती है. जिससे व्यवसाय पर परिणाम हो रहा है और व्यापारी परेशान हो गये है. बत्ती गुल होने पर उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पडता है. इस समस्या का तत्काल निवारण करने की मांग को लेकर पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व परिसर के नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा. समस्या का निवारण न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी पूर्व महापौर विलास इंगोले ने दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में विलास इंगोले के अलावा सुरेश रतावा, राजू भेले, संजय शिरभाते, हरिकिसन व्यास, विजय अटालकर, दीपक अग्रवाल, निखिल बिजवे, पंकज लुंगीकर, शुभम शर्मा, पिंटू मुदगल, आकाश डोईफोडे, दिनेश अग्रवाल, श्याम शिनगारे, किशोर शिंदे, आमीर शहा, नौशाद सहित अनेकों का समावेश था.