अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के कोअर क्षेत्र में आने वाले सेमाडोह गांव का पुनर्वास कराने की मांग को लेकर सेमाडोह वासियों ने आज पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि सेमाडोह गांव मेलघाट व्याघ्रप्रकल्प के अति संरक्षित कोअर क्षेत्र में आता है. सेमाडोह गांव पुनर्वास प्रक्रिया में प्रस्तावित है. सेमाडोह की कुल जनसंख्या 1740 है. सेमाडोह में रोजगार का अभाव रहने के साथ ही यहां पर बेहतर शैक्षणिक व स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. यहां के जिन लोगों का पुनर्वास हुआ है उनके हालात भी सुधरे है, इसलिए सेमाडोह गांव का पुनर्वास कर विकास के मुख्य प्रवाह में लाने की मदद करने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय भोगेलाल मावस्कर, पंढरी मुंडे, प्रेमलाल कास्देकर, रजनी कास्देकर, अर्चना कास्देकर, मालती कास्देकर, प्रतीभा कास्देकर, जानवी कास्देकर, सुभाष बेठेकर, सुनीताा जामुनकर, अनिता जामुनकर, अजय जामुनकर, अंकुश जामुनकर, झनाथ चिमोटे, सुनील चिमोटे, यशोदा चिमोटे, निलेश मावस्कर, शोभा मावस्कर, सुगरती मावस्कर, ज्योती मावस्कर, सुमन बेठेकर, रविंद्र बेठेकर, अर्चना बेठेकर, साबुलाल सावलकर, भारती सावलकर, गंगाराम धांडे, लच्छू सेलुकर, नरेश सेलुकर, निलेश सेलुकर, सुमित्रा सेलुकर, काल्या जामुनकर, सुनिता जामुनकर, सुरेखा जामुनकर, सुरज जामुनकर, सुजाता जामुनकर, सुक्रय जामुनकर, सुरेश कास्देकर,पदमीनी कास्देकर, रेणुका कास्देकर, प्राणुका कास्देकर, सारिका कास्देकर, दिपीका कास्देकर, प्रशांत कास्देकर, सुकलाल कास्देकर, सुमन कास्देकर, विलास कास्देकर, आशा कास्देकर, आशिष कास्देकर आदि मौजूद थे.