अमरावती

दोनद जलाशय के पीडितों का पुनर्वसन करें

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग

अमरावती दि.18 – दोनद स्थित पेढी जलाशय के लिए भूखंड तैयार कर इस जलाशय के लिए प्रभावित हुए पात्र गांववासियों का पुनर्वसन कर जमीन आवंटीत की जाए, ऐसी मांग स्मरणपत्र के साथ गांववासियों ने फिर जिलाधीश से की.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, गांववासियों ने इससे पहले 7 दिसंबर 2021, 6 अगस्त 2016, 9 अगस्त 2016 को भी ज्ञापन सौंपा गया. शासन ने पेढी नदी पर जलाशय बनाने का नियोजन वर्ष 2007 में किया है. इसके लिए मौजा दोनद के जलाशय पीडितों का पुनर्वसन करने का निर्णय लिया गया है. इस वजह से सभी पीडितों को उनका अधिकार दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर एड.डॉ.पी.एस.खडसे, प्रभाकर शेंडे, भैया मनोहर, गौतम मनोहर, पुरुषोत्तम मनोहर, शुध्दोधन वंजारी, विनायक इंगले, संदीप शिंदे, दादाराव शिंदे, नरेश मनोहर आदि ने ज्ञापन सौंपा.

Back to top button