अमरावती

धारवाडा प्रकल्प पीडितों को 1.68 करोड का पुनर्वास अनुदान मंजुर

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के प्रयास लाये रंग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – तिवसा तहसील के धारवाडा के वर्धा प्रकल्प पीडितों को 1 करोड 68 लाख 75 हजार रूपये का पुनर्वास अनुदान मंजुर किया गया है. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इसके लिए लगातार प्रयास किया. आखिरकार वर्ष 2012 से प्रलंबित यह मामला सुलझ गया है.
यहां बता दें कि, धारवाडा के 171 भूधारकों के घरों का निम्न वर्धा प्रकल्प के डूबित क्षेत्र के लिए भूसंपादन किया गया. जिनकी खेत जमीन अथवा गावठान के घर सार्वजनिक प्रयोजन के लिए संपादित किये गये, उन प्रभावितों को पुनर्वास अनुदान दिया जाता है. धारवाडा के 148 प्रकल्प पीडितों को अतिरिक्त पुनर्वास अनुदान मिले, यह मांग की गई थी. वर्ष 2012 से यह मांग प्रलंबित थी. प्रभावित हुए 148 प्रकल्प पीडितों को पुनर्वास अनुदान देने का प्रस्ताव विचाराधीन था. पालकमंत्री ठाकुर को इस बारे में नागरिकों ने ध्यानाकर्षण कराया. इसके बाद पालकमंत्री ने लगातार प्रयास किये. जिसके तहत सरकार निर्णय के अनुसार धारवाडा के मामले का अंतिम प्रारूप घोषित किया गया है. जिसके तहत 148 प्रकल्प पीडितों को पुनर्वास अनुदान मिलेगा. पुनर्वास अनुदान की रकम निम्न वर्धा प्रकल्प, जलसंपदा विभाग के कार्यकारी अभियंता की ओर से विशेष भूसंपादन अधिकारियों को मुहैय्या करायी जायेगी व उनके माध्यम से संबंधितों को भुगतान किया जायेगा. जिले के पुनर्वास को लेकर विविध मांगों के अनुसार कार्यों को गति देने के निर्देश पालकमंत्री ठाकुर ने दिये.

Related Articles

Back to top button