जिले के प्रकल्पग्रस्तों का 31 क्षेत्रों में किया जा रहा पुनर्वसन
अमरावती/दि.31- जिले में विभिन्न प्रकल्पों में बाधित गावों के पुनर्वसन प्रकिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का नियोजन जिला भूसंपादन व पुनर्वसन विभाग ने किया है. वर्तमान में जिले में कुल 12 प्रकल्पों का काम शुरू है. इन प्रकल्पों में कुल 40 गांव बाधित हुए. उन बाधित गांवों का 31 जगहों पर पुनर्वसन किया जा रहा है. इनमे से बेंबला (यवतमाल), निम्न वर्धा (वर्धा), पंढरी (वरुड) और चांदी (नांदगांव) प्रकल्प बाधित गावों के पुनर्वसन की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है. निम्न पेढ़ी (भातकुली) और निम्न चारगढ़ (मोर्शी) प्रकल्प बाधित गावों के पुनर्वसन की प्रकिया अंतिम चरण में पहुंची है. वहीं वासनी (अचलपुर) और चंद्रभागा (दर्यापुर) प्रकल्प बाधित गावों के पुनर्वसन की प्रकिया को भी गति दी गई है. राजुरा (चांदुर बाजार) प्रकल्प बाधित गांव के पुनर्वसन का नया प्रस्ताव मंजूरी की प्रकिया में है. संबंधित सभी प्रकल्प बाधित गावों के निवासी 8 हजार 94 परिवारों के लिए पुनर्वसित क्षेत्रों में 8 हजार 747 भूखंड आरक्षित है. इनमें से अब तक 7 हजार 184 भूखंडों का वितरण किया गया, शेष 1 हजार 563 भूखंडो का वितरण आगामी महीनेभर में पूर्ण करने का लक्ष जिला भूसंपादन व पुनर्वसन विभाग ने रखा है.