अमरावती

रोहणखेडा पर्वतापुर गांव का पुनर्वसन करें

गांववासियों की पुनर्वसन अधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.13– रोहणखेडा पर्वतापुर गांव पेढी बैरेज में डूबत क्षेत्र अंतर्गत आने के कारण संबंधित रोहणखेडा पर्वतापुरवासियों ने उनके गांव का पुनर्वसन किया जाए, ऐसी मांग को लेकर वहां के संपत्ति धारक गांववासियों ने पुनर्वसन अधिकारी को ज्ञापन भेजा.
गांववासियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, रोहणखेडा पर्वतापुर पेढी बैरेज के डूबत क्षेत्र में आने के कारण इस गांव का पुनर्वसन किया जा रहा है. परंतु संबंधित प्रापर्टी धारकों को पुसदा से अमरावती रोडपर पुनर्वसन की जगह दी जाए, उनके खेत की जमीन उनके पास रहने के कारण खेती करने की दृष्टि से पुसदा से अमरावती रोड पर पुनर्वसन करें, ऐसी मांग करते समय सरपंच माधुरी तायडे, परसराम सुखदेवे, राजश्री गोटे, मनोज तायडे, शितल वालके, सतीश गोटे, बबन तायडे, सचिन तायडे, भारत तायडे, शालिग्राम गोटे, राजेश तायडे, प्रवीण तायडे, सुधीर तायडे, विलास तायडे, अनिल वानखडे, सुभाष तायडे, अनंत तायडे, मनोज तायडे, प्रमोद नवलकर, सचिन डवरे, सुभाष डवरे, बंडू तायडे, संजय काजलकर, इंदिरा नवलकर, मंदा वानखडे, शशिकांत वानखडे, श्रीकात वानखडे, रविकांत वानखडे, किशोर वानखडे, बाबासाहब बरवट, प्रमोद गोटे, प्रमोद तायडे समेत अन्य गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button