अमरावती

रेहान हैदर अब्दुल सईद शेख का किया सत्कार

अमरावती /दि. १८ आजाद कॉलनी निवासी एड. रेहान अब्दुल सईद शेख का मित्र परिवार की ओर से सत्कार किया गया. कुछ दिन पूर्व शेख रेहान हैदर का चयन डिप्टी चीफ लीगल एन्ड डिफेंस काउंसिल में हुआ. इस उपलब्धि पर उनके मित्र परिवार की ओर से सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस सत्कार समारोह का संचालन दानिश काजी ने किया. इस अवसर पर उच्च माध्यमिक/क.म.वि शिक्षक-शिक्षकेतर संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अकील मो.गयास, शहर अध्यक्ष मिर्जा जहांगीर बेग, मो.जमीर, मो.इरफान मो.अमीर, शेख वसीम, मो.समीर अख्तर, मो.अतिब खान, उमेश चाउस, नावेद साकिब, शेख साजिद, मो.जावेद उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार मिर्जा जहांगीर बेग ने माना.

Back to top button