अमरावती

रहेबर हेल्पलाईन निभा रही मानव सेवा की मिसाल

कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मृतकों का कर रहे दफनविधि

अमरावती/दि.26 – कोरोना एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अपने ही साथ छोड जाते हैं. उनको डर लगा रहता है कि कहीं ये बीमारी हमें ना संक्रमित कर दें. अब तक कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, जिसमें देखा गया है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के घरवाले ही उसका साथ छोडकर चले गए हैं, लेकिन इसी बीच मानव सेवा की कई ऐसी मिसाले देखने को मिली. जिसमें कई सामाजिक संस्था एवं व्यक्तिगत तौर पर लोग कोरोना से निडर होकर कोरोना से संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हैं, चाहें फिर वो कोरोना मरीज को अस्पताल लाना ले जाना हो, या कोरोना से मौत होनेवाले व्यक्ति की दफन विधि ऐसा ही एक सराहनीय कार्य अमरावती में कोरोना योध्दाओं के रूप में रहेबर हेल्पलाईन द्वारा किया जा रहा है.
अब तक कई कोरोना से संक्रमित मरीजोें को अस्पताल लाने ले जाने और कोरोना से मरनेवाले की पूरी दफन विधि रहेबर हेल्पलाईन की ओर से की जा चुकी है. हेल्प लाईन की ओर से कोरोना से मरनेवाले व्यक्ति की दफन विधि उसी के धर्म के रीतिरिवाज के अनुसार की जाती है. दफन विधि करते वक्त रहेबर हेल्पलाईन के सभी सदस्य दफन विधि में शासन और प्रशासन के उपाय योजना का पूरा पालन करते हैैं. पिछले डेढ वर्षों से हेल्पलाईन सदस्य अपनी जाने जोखिम में डालकर कोरोना मरीजोें को सेवा दे रहे है. रहेबर हेल्पलाईन के इरफान खान ने कहा कि रहेबर हेल्पलाईन ने संकल्प लिया है जब तक ये कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक वो ये सेवा करते रहेंगे. यदि किसी कोरोना से मरनेवाले व्यक्ति को घरवाले, रिश्तेदार उसकी दफन विधि करने से मना करते है, तो ऐसे में रेहबर हेल्पलाईन से संपर्क करें. उनकी हर तरह से सहायता करेंगे.

Back to top button