अमरावती

दिन में रेकी, रात में चोरी

नागपुर के दो चोर पुलिस के हत्थे चढे

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.16 – तिवसा तहसील के गुरुकुंज मोझरी में की गई चोरी के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने नागपुर जिले के दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अपराध में उपयोग की कार समेत 3 लाख 62 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. आरोपी दिन में कार से रेकी करते थे और रात के समय चोरी की घटना को अंजाम देते थे. ऐसा गिरफ्तार किए गए विक्की सोलंकी व गोपाल दिवांगन नामक चोरों ने कबूल किया है.
विक्की नथ्थु सोलंकी (27, खैरी, बुटीबोरी, नागपुर) व गोपाल दुजेराम दिवांगन (30, सातगांव, जिला नागपुर) यह गिरफ्तार किए गए दोनों कुख्यात चोरों के नाम है. दोनों को नागपुर के सातगांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से अपराध में उपयोग की गई हुंडई कार व अन्य सामग्री ऐसे 3 लाख 62 हजार 150 रुपए का माल ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बरामद किया है. 7 जनवरी 2023 को गुरुकुंज मोझरी निवासी डॉ. रघुनाथ भाउरावजी वाडेकर के बंद घर पर निशाना साधते हुए चोरों ने सोने, चांदी के मूल्यवान गहने चुरा लिए थे. इसकी तहकीकात करते हुए पुलिस ने विक्की व गोपाल को गिरफ्तार कर चोरी के अपराध में उपयोग की गई हुंडाई कार क्रमांक एमएच 12/एफपी-2111 व चोरी का अन्य माल बरामद करने में सफलता हासिल करने के बाद आगे की कार्रवाई करने के लिए दोनों चोरों को माल के साथ तिवसा पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. तसलीम शेख गफुर, उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुुरकर, पुरुषोत्तम यादव, उमेश वाकपांजर, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, संदीप नेहारे, रितेश वानखडे के दल ने की.
अन्य राज्यों में भी चोरी
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किये विक्की सोलंकी व गोपाल देवांगन नामक दोनों चोरों ने महाराष्ट्र के अमरावती, भंडारा, वर्धा जिले में ही नहीं बल्कि इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ में भी कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अन्य राज्य की पुलिस को भी दोनों चोरों की तलाश है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी.

Related Articles

Back to top button