संघ मुख्यालय व स्मृति भवन की रेकी अपने आप में बेहद गंभीर
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस का कथन
नागपुर/दि.8- कुछ माह पूर्व जैश ए मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन के आतंकियोंद्वारा नागपुर शहर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रेकी किये जाने की सनसनीखेज जानकारी गत रोज सामने आयी. जिसकी नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने भी पुष्टि की. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, संघ मुख्यालय व स्मृति भवन परिसर की रेकी किया जाना अपने आप में बेहद गंभीर बात है और इसे बेहद गंभीरता से ही लिया जाना चाहिए.
मूलत: नागपुर से वास्ता रखनेवाले नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, नागपुर को आतंकवादियों की आश्रयस्थली यानी रेस्ट झोन कहा जाता है. इससे पहले भी विभिन्न आतंकी वारदातों में लिप्त आतंकवादी यहां आकर छिपे हुए थे. ऐसी जानकारी सामने आयी थी. विशेष उल्लेखनीय है कि, माफिया डॉन दाउद इब्राहीम का खासमखास और दिल्ली बम विस्फोट का मुख्य सूत्रधार अब्दुल करीम टूंडा भी कुछ दिनों तक नागपुर में ही छिपा हुआ था. ऐसी कबुली खुद टुंडा ने पुलिस की पकड में आने के बाद दी. जिससे आतंकवादियों का नागपुर कनेक्शन उजागर हुआ. टुंडा के साथ अन्य कई आतंकवादी भी नागपुर आकर रह चुके है. ऐसी जानकारी भी समय-समय पर सामने आ चुकी है. जिसके चलते इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि, आखिर जैश ए मोहम्मद ने किन लोगों के जरिये संघ मुख्यालय की रेकी करवाई और इस आतंकवादी संगठन के स्थानीय संपर्कों में किन-किन लोगोें का समावेश है.