अमरावती

गोडेगांव के नुकसानग्रस्त नागरिकों का दूसरे स्थान पर करें पुनर्वसन

सुनील पाटिल गावंडे के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने उपविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.3- 16 वर्ष पूर्व दर्यापुर तहसील में आई बाढ के कारण नदी किनारे स्थित गोडेगांव में काफी नुकसान हुआ था. अनेक लोग बेघर हो गए थे. नुकसानग्रस्त नागरिकों का पुनर्वसन भी किया गया. लेेकिन उस स्थान पर संबंधित नागरिक नहीं गए. पीएम आवास योजना के घरकुल का लाभ मिलने की दृष्टि से इन नागरिकों ने अपना पुनर्वसन दूसरे स्थान पर करने की मांग दर्यापुर मंडी के सभापति सुनील गावंडे के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
वर्ष 2007 में आई बाढ से नदी के तट पर स्थित गांव का भारी मात्रा में नुकसान हुआ था. शासन व्दारा गोडेगांव के नुकसानग्रस्त नागरिकों का पुनर्वसन किया गया. लेकिन इस स्थल पर नागरिक अभी जाने तैयार नहीं है. वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को घरकुल का निर्माण करने में दुविधा निर्माण हो रही है. शासन के मानक के मुताबिक संबंधित व्यक्ति की जगह रेड जोन में आने से वह व्यक्ति उस स्थल पर घरकुल निर्माण नहीं कर सकता और शासन के नियमानुसार जब तक वह व्यक्ति घरकुल पूर्ण नहीं करता अथवा रद्द नहीं करता आगे के लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. इन सभी दुविधओं का सामना सभी नागरिकों को करना पड रहा है. साथ ही अन्य विकास काम करने के लिए अन्य कहीं भी ग्राम पंचायत की जगह शेष नहीं है. इस कारण सभी ने पर्याय के तौर पर पहले निर्धारित की गई जगह पर दूसरे व्यक्ति की जगह नि:शुल्क बदलकर देने और वहां पुनर्वसन करने की मांग कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने उपविभागीय अधिकारी लोणरकर को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन सौंपने वालों में उपसभापति राजू पाटिल कराले, दिवाकर देशमुख, प्रवीण चव्हाण, ग्रा. सदस्य विजय चौरपगार, संजय सोलंके आदि उपस्थित थे.

Back to top button