अमरावती

शिवसेना कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज अपराध खारिज करें

युवा सेना ने सीपी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. २७- बडनेरा पुलिस ने युवा सेना के प्रसिद्धीप्रमुख हेमंत बुरे पर राजनीतिक दबाव के चलते अपराध दर्ज किया है. हेमंत बुरे पर बेवजह दर्ज किया गया अपराध खारिज करने की मांग युवा सेना के पदाधिकारी राहुल माटोडे, प्रकाश मारोटकर ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में बताया कि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और युवा स्वाभिमान की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के बीच पिछले कुछ दिनों से शाब्दिक विवाद चल रहा है. शीत अधिवेशन में भी विधायक राणा ने उद्धव ठाकरे की नार्को टेस्ट की जाए, ऐसा कहा था. जिस पर बडनेरा के युवासेना प्रसिद्धि प्रमुख हेमंत बुरे ने फेसबुक पर सांसद नवनीत राणा के खिलाफ पोस्ट वायरल की. हेमंत बुरे ने वायरल की पोस्ट के खिलाफ युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने दी शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर हेमंत बुरे के खिलाफ विनयभंग व आयटी एक्ट के तहत गंभीर झूठा मामला दर्ज किया. हेमंत बुरे शिक्षा ले रहे है, इस तरह के आरोप लगने से उनका भविष्य खतरे में आ जाएगा तथा शैक्षणिक नुकसान होगा. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रकरण में सायबर पुलिस थाना अंतर्गत आय.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पोस्ट वायरल करनेवाले को थाना में बुलाकर सख्ती दिखाते हुए समझाईश दी जाती है और नोटीस देकर छोड दिया जाता है. परंतु हेमंत बुरे शिवसेना का कार्यकर्ता रहने से उसका भविष्य खराब करने की द़ृष्टि से अपराध दर्ज किया है. दर्ज अपराध खारिज किया जाए,यह मांग युवा सेना ने पुलिस आयुक्त से की है. इस समय युवा सेना समन्वयक राहुल माटोडे, पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर, पूर्व पार्षद ललित झंझाड, मिथुन सोलंके, कार्तिक गजभिये, महेश खोडे, गणेश साहू, राज दाफे, सागर जाधव, सुजित झंझाड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button