अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रिमिलेयर आरक्षण संबंधी सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्णय खारिज करें

दर्यापुर में वंचित बहुजन आघाडी का प्रदर्शन

* तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
* भारत बंद को संमिश्र प्रतिसाद
दर्यापुर/दि.22-एससी,एसटी,एनटी के वर्गीकरण संबंधी अध्यादेश रद्द करने की मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के जिला प्रमुख संजय चौरपगार के नेतृत्व में कल दर्यापुर में प्रदर्शन किया गया.सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को एससी, एसटी, एनटी के वर्गीकरण संदर्भ में जो फैसला दिया है, उस वापस लिया जाए इस मांग को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने 21 अगस्त को तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. दर्यापुर में भारत बंद के ऐलान को मिलाजुला प्रतिसाद मिला. तहसीलदार को ज्ञापन देते समय वंचित बहुजन आघाडी के जिला प्रमुख संजय चौरपगार व अन्य मित्र पक्ष समेत साहेबराव वाकपांजर, एड. विद्यासागर वानखडे, अशोकराव दूधंडे, राहुल जामनिक, एड. निशिकांत पाखरे, एड. धर्मेंद्र आठवले, एड. रियाज भाई घानी वाले, नितेश वानखडे, दत्ता पाटील कुंभारकर, विष्णू कुराडे, राहुल जामणीक, मुरलीधर रायबोर्ड, सुधीर बसवंत, प्रा. देवराव चक्रे, अरुण गवई, भारत आठवले, विनोद सोनवणे, संतोष बगाडे, अनिल गवई, विनोद वाकपांजर, प्रेमदीप आठवले, सागर आठवले, देवा गावंडे, दीपक बगाडे, चंदू रायबोले, शरद आठवले, हरिदास खडे, आनंद अडिकाने, एड. सुजाता आठवले व महिलाएं तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button