* अपनी पार्टी रिपाई को बढाना चाहते हैं डॉ. गवई
* दिल्ली में किसी से कोई बात नहीं बनी
अमरावती/दि.21– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया गवई के नेता डॉ. राजेंद्र गवई ने पंजे के बाद हाथी चुनाव निशानी पर लोकसभा लडने का ऑफर ठुकरा दिया हैं. डॉ. गवई अपनी रिपब्लिकन पार्टी की उगते सूरज निशानी पर अमरावती की आरक्षित सीट से चुनाव लडना चाहते हैं. खबर है कि बसपा नेता बहन मायावती की तरफ से उन्हें संदेश दिया गया. उधर दिल्ली में डॉ. गवई की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन हरगे के निवास पर उनसे चर्चा हुई. खरगे ने स्व. दादासाहब गवई की स्मृतियों को ताजा किया. कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेताओं से उनकी चर्चा हुई. उन पदाधिकारियों ने चुनाव निशानी का पुराना मुद्दा उपस्थित किया. किंतु डॉ. गवई ने कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट कह दिया कि वे अपनी रिपब्लिकन पार्टी छोडकर दूसरे दल के चिन्ह पर चुनाव नहीं लडेंगे.
* बसपा महासचिव आए घर
डॉ. गवई के सहयोगी सा. य. भालेराव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र महासचिव सुनील डोंगरे बहन मायावती का संदेश लेकर कांग्रेस नगर स्थित गवई के निवास कमल कृष्ण पहुंचे. उन्होंने मातोश्री कमलताई गवई का आशीर्वाद लिया. उसी प्रकार अमरावती जिला रिपाई अध्यक्ष हिम्मत ढोले और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. डॉ. राजेंद्र गवई को बसपा के टिकट पर हाथी चुनाव चिन्ह पर अमरावती लोकसभा लडने का ऑफर दिया हैं. डॉ. राजेंद्र गवई दिल्ली में ही हैं. बहनजी मायावती की भी इच्छा है कि डॉ. गवई हाथी निशानी पर लडे.