संभाग की 64 शालाओं में डेढ करोड से कक्षाओं का कायाकल्प
अमरावती/दि.16– समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 10 जिलों की शालाओं में 114 कक्षाओं के निर्माण हेतु 3.14 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. जिसमें अमरावती संभाग की 64 शालाओं की कक्षाओं के लिए करीब 1 करोड 62 लाख 50 हजार रुपए की निधि मंजूर की गई है. जिसके चलते आगामी कुछ ही दिनों में संबंधित शालाओं की कक्षाओं के निर्माण का काम शुरु हो जाएगा तथा विद्यार्थियों को होने वाली असुविधाएं दूर हो जाएगी. इस जरिए अमरावती संभाग के अमरावती, वाशिम व अकोला इन तीन जिलों में 65 शालाओं की कक्षाओं का कायाकल्प हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के कई स्थानों पर जिला परिषद शालाओं में अपर्याप्त कक्षाएं रहने के चलते विद्यार्थियों को बैठाने हेतु जगह की समस्या उत्पन्न हुई है. जिसके चलते नई कक्षाओं के निर्माण की मांग की जा रही है. जिसके लिए संबंधित जिलों द्वारा नई कक्षाओं के निर्माण का प्रस्ताव समग्र शिक्षा अभियान के पास पेश किया गया था. जिसके बाद अभियान कार्यालय में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम अंतर्गत शालाओं में नई कक्षाओं के निर्माण को अपनी मंजूरी दी है. जिसके चलते 10 जिलों की शालाओं में 114 नई कक्षाएं बनाई जाएगी. जिसके लिए 3.16 करोड रुपयों की निधि मंजूर की गई है. जिसमें से अमरावती में 26 कक्षाओं के लिए 83 लाख रुपए, अकोला में 27 कक्षाओं के लिए 46.50 लाख रुपए तथा वाशिम में 11 कक्षाओं के लिए 36 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई है. इसके अलावा विदर्भ, मराठवाडा व कोंकण विभाग के कुछ जिलों में भी शालाओं की कक्षाएं बनाने हेतु निधि मंजूर की गई है.