अमरावतीमुख्य समाचार

28.74 लाख रूपयों की निधी से गाडगे नगर के रास्तों का कायाकल्प

विधायक सुलभा खोडके के हाथों विकास कामों का लोकार्पण

अमरावती/दि.7- स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा विशेष अनुदान के तहत 28.74 लाख रूपयों की निधी से गाडगेनगर क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओंवाले विभिन्न विकास कामों का निर्माण करवाया गया. जिससे परिसर के रास्तों का कायाकल्प हो गया है. इन सभी विकास कामों का आज विधायक सुलभा खोडके के हाथों ही लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक सुलभा खोडके के प्रति इन विकास कामों को पूर्ण कराने हेतु आभार भी ज्ञापित किया गया.
इन विकास कामों का लोकार्पण करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, वे सदैव अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु प्रयासरत रहती आयी है और मुलभूत सुविधाओं की पूर्तता करते हुए मानव विकास को साध्य करने के लिए उन्होंने विकास कामों के पूर्व नियोजीत प्रारूप को प्रत्यक्ष में अमल में लाया है. जिसके फलस्वरूप आज पूरे शहर में हर ओर सुसज्जित रास्तों का निर्माण हुआ है. साथ ही वे आगे भी शहरवासियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने हेतु सडक, साफ-सफाई, विद्युत एवं जलापूर्ति जैसे कामों पर विशेष ध्यान देगी.
इन विकास कामों के लोकार्पण अवसर पर पूर्व प्राचार्य शंकरराव उमाले, प्रा. रमेश काले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवाई, सुरेश महाजन, डॉ. प्रेम चौधरी, प्रशांत पेठे, बंडु निंभोरकर, निलेश शर्मा, प्रशांत उर्फ गुड्डु धर्माले, यश खोडके, शुभम पारोदे, लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता महादेवराव मानकर, शाखा अभियंता सुनिल जाधव, अभियांत्रीकी तांत्रीक सहायक स्वप्निल तालन, मनपा उपअभियंता प्रमोद इंगोले, मनपा कनिष्ठ अभियंता अंकुर डवरे, शंकरराव लोखंडे, गजानन डहाके, विजय पाचघरे, पवन कलंत्री, मुकेश पवार, सुधिर निंभोरकर, भाष्करराव पाचघरे, श्रीधर घोगरे, वासुदेव इंगोले, चंदु चौधरी, प्रफुल मोहोड, अक्षय पलस्कर, निखिल चर्जन, दिपक माहोरे, संदीप होले, निखिल रहाटे, राजेश इंगोले, महेंद्र हिरडे, योगेश अरनकर, रामचंद्र देवगडे, चंद्रकांत धुरजड, सुमित ढवले, अभिषेक धुरजड, जगदिश चौधरी, दिलीपराव पोहोकार, राजेश कोरडे, विश्वनाथ बायस्कर, श्रीजीत दिवान, जानराव धोटे, डॉ. पंकज देऊलकर, शिरिज कलंत्री, प्रकाश डहाके, अण्णाजी बनारसे, गणेश मेहरे, गजानन कोडापे, गजानन पाचघरे, सुनिल चर्जन, अरुण राऊत, मंगेश कुचे, प्रशांत यावले, भोजराज काले, अजय कालमेघ, सुरेश गवई, आराध्य माहुरे, प्रमोद जाधव, ऍड. अतुल काकडे, संतोष केतकर, विजय तायवाडे, राहुल वैराले, प्रदिप इंगोले, रामरावजी क्षिरसागर, सुधिर आसटकर, संजय सदावर्ते, मनोज वानखडे, नितिन बुरघाटे, सुधीर निंभोरकर, प्रणित जोध, हर्षद महाजन, कृष्णराव पाचखंडे, अनिस खान, अनिस अहमद, दिलीप शेटे, अशोकराव क्षिरसागर, रितेश झोपाटे, विवेक देशमुख, श्रीराम पानसरे, नरेंद्र दालु, प्रविण लढ्ढा, अरुण बाकले, रामदास मुगुल, अक्षय पलस्कर, श्रीकांत इसोकार, प्रभाकर शंके, संजय सालबर्डे, श्रीराम खापरे, उमेश बिजवे, अमर पंडीत, प्रमोद वागद्रे, मीनल सवाई, स्मिता कोटांगले, स्वाती काकडे, सुवर्णा हिरडे, जयश्री खंगाले, सुनिता काले, चंद्रभागा इंगोले, महानंदा माहोरे, स्वाती चौधरी, सिमा माहोरे, चंचल डहाके, शितल होले, लिना अनासाने, सुप्रीया काकडे, सुरेखा महाजन, वृषाली महाजन, श्वेता बहाले, शारदा लढ्ढा, साधना गणेशपुरे, लिला वर्मा, सुनिता काले, वैशाली वानखडे, सरिता नांदेडकर, कमल बहाले, मयुरी डामरे, मिनल चौधरी, पुष्पा अवजेकर आदि समेत परिसर के गणमान्य महिला व पुरूष नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button