अमरावती/दि.13– कला साधना बहुउद्देशीय संस्था की संचालिका, अध्यक्ष एवं शहर की प्रसिद्ध कलाकार रेखा रिणवा शेंद्रे ने बडनेरा और अन्य स्थानों पर शिविर लेकर सैकडों महिला, युवतियों को गरबा रास के स्टेप्स सिखलाए. महिलाओं ने बढचढकर इन वर्कशॉप में हिस्सा लिया. रेखा रिणवा से रास गरबा सीखा. उनके प्रति आभार भी व्यक्ति किया. रेखा रिणवा और उनकी सहयोगियों ने अन्य स्थानों पर भी गरबा रास के प्रशिक्षण आयोजित किए.
शुभांगी सरोदे, प्रगती कडू, अश्विनी वाठ, योगिता आमटे, शिल्पा भोंगाडे, पूनम उगले, कोमल लोखंडे, नीतू बेदरकर, दृष्टि लोखंडे, प्रीति शेंडे, कश्यपी बेदरकर, पल्लवी रावरकर, सोनू ठवकर, आशू ठवकर, प्रिया बनसोड, प्रणोती थोरात, सविता नांदूरकर, गिरजा भोग, गोकर्णा आढतराव, श्रेया मेश्राम, कुंजन वाघमोडे, अश्विनी शाहणे, दर्शना देशमुख, दिव्या पवार, संगीता फरतडे, अंजली बोडखे, हर्षिता जाधव, निकिता कांदे, तनवी पवार, स्वरा पवार, साक्षी पवार, रधिका जाधव, पूनम पवार, योगिता पवार, नीशा पवार, लावण्या पवार, रीतू एखंडे आदि अनेक ने रेखा रिणवा से गरबा स्टेप्स सीखे.