* और दो दिन चलेगा ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स फे्रश स्टॉक क्लीयरेंस समर सेल
अमरावती/दि.25-अमरावती शहर के इतिहास में पहली बार बड़े-बड़े महानगरों के स्टार होटलों में लगने वाली ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स की भारी डिस्काऊंट सेल का यहां के होटल महफिल इन में बुधवार 24 मर्ई को शुभारंभ किया गया. तीन दिनों तक चलने वाली इस ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स फ्रेश स्टॉक क्लीयरेंस समर सेल में अभ तक का सबसे बड़ा डिस्काऊंट ऑफर है. ग्राहकों से इस सेल में पधारने का आवाहन संचालकों द्वारा किया गया है.
बुधवार से शुरु हुए इस रेडीमेड गारमेंट्स सेल में 10 हजार ब्रांडेड नई फैशन कुर्तियां और महिलाओं की जीन्स, स्ट्रेचेबल पैंट, 15 हजार ब्रांडेड चिनोज कॉटन पैंट, जीन्स स्ट्रेचेबल पैंट और ब्रांडेड ऑफिशियल, पार्टीवियर कॉटन शर्ट्स वह भ 80 प्रतिशत भारी छूट के साथ उपलब्ध कराई गई है. ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंट्स कंपनी के गोदामों में बहुत बड़ी मात्रा में स्टॉक रहने की वजह से कंपनी को आर्थिक रुप से बहुत बड़ा नुकसान होने के कारण पार्टी पेमेंट में लेट होने से कंपनी ने यह निर्णय लिया है. शहरवासियों को 3 करोड़ रुपए का माल सिर्फ 60 लाख रुपए में बेचने का फैसला किया गया है. जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान होगा, परन्तु ग्राहकों को इसका लाभ अवश्यक मिलेगा.
इस महासेल में लेडीज टॉप, पायजामा केवल 150 रुपए से शुरु है. कुर्ती 250 रुपए से शुरु, पुरुषों की शर्ट्स 300 रुपए से शुरु, बरमुडा 250 रुपए से,जीन्स पैंट, कॉटन पैंट 499 से शुरु, बच्चों के परिधान 150 रुपए से शुरु किए गए हैं. ब्रांडेड जेन्ट्स प्रीमियम गारमेंट्स की 30 हजार वेराइटी उपलब्ध है. जिसमें जीन्स, चिनोज, कॉटन पैंट, फॉर्मल पैंट, शर्ट्स, टी-शर्ट्स, फार्मल, कैजुअल, पार्टीवियर, लोअर, कॉटन शर्ट्स वह भी ब्रांडेड कंपनियों के केवल 499 रुपए से 999 रुपए तक उपलब्ध है. इसी तरह महिलाओं के प्रीमियम गारमेंट्स में कुर्तियां, लेडीज जीन्स, स्ट्रेचेबल पैंट, ट्रैक पैंट्स, टॉप वेस्टर्न आउटफिट आदि 20 हजार से अधिक वेराइटी उफलब्ध है. जिसका 3 हजार 999 रुपए बाजार मूल्य है, लेकिन ग्राहकों को केवल 400 से 600 रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है. सबसे बड़ा ऑफर राजस्थानी रॉयल प्रिंटेड बेडशीट, पीलो कवर, सोफा कवर आदि पर दिया जा रहा है. तीन दिनोंं के इस ऑफर में केवल चिल्लर खरीदी करने वाले ग्राहक ही पधारे, थोक विक्रेता संपर्क न करें. भारी डिस्काउंट की बिक्री बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार सुबह 10 से रात 10 बजे तक ग्राहकों के लिए महासेल खुला रहेगा. संचालकों ने यह भी बताया कि 2 हजार के नोट भी स्वीकारे जाएंगे. इसके अलावा सभी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे, फोन पे पर भी रकम स्वीकार करने की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है.
—