धारणी/दि.14– धारणी तहसील की प्रत्येक ग्रामपंचायत अंतर्गत घरकुल योजना की सूची में वयोवृद्ध लाभार्थियों का नाम सबसे पीछे है. इन लोगों के घर जीर्णशीर्ण अवस्था में होकर गिरने की परिस्थिति में है इन्हें घरकुल का लाभ दिया जाना आवश्यक है. किंतु इन लाभार्थियों का नाम सूची में सबसे पीछे रहने की वजह से इन्हें योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे अनेको प्रकरण ग्राम पंचायतों में दिखाई दिए है जिसमें योजनाओं का लाभ पहले बच्चों को मिलता है किंतु माता-पिता योजनााओं से वंचित है. योजनाओं के नियमों को शिथिल कर इन वृद्धों को घरकुल योजना व अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाए ऐसी मांग सरपंच सेवा संघ महाराष्ट्र प्रदेश व्दारा गट विकास अधिकारी से की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन अध्यक्ष शालीग्राम बेठे, उपाध्यक्ष संजय धिकार के नेतृत्व में सौंपा.