अमरावती

वरुड तहसील के बाढ पीडितों का युद्धस्तर पर पुनर्वसन करें

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिये अधिकारियों को निर्देश

अमरावती -दि.18 वरुड तहसील मेें मूसलाधार बारिश के चलते तहसील में बाढ आने से 600 से अधिक नागरिक बेघर हुए थे. उन नागरिकों का युद्ध स्तर पर पुनर्वसन करें, ऐसे निर्देश राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे व जिलाधिकारी पवनीत कौर को दिये और कहा कि, संभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी तत्काल निर्णय लेेकर 21 अगस्त तक संपूर्ण प्लान तैयार करें, संभागीय आयुक्त कार्यालय में आज सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जिले की विविध समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी. समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, नवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल तथा राजस्व, जलसंपदा, जलसंधारण महावितरण जिप ग्रामीण जिलापूर्ति विभाग, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
समिक्षा बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने बताया कि, वरुड तहसील में बाढ के चलते 600 से अधिक नागरिक बेघर हुए है. उनके रहने की व्यवस्था अन्नाभाउ साठे सभागृह में की गई है. अस्थायी तौर पर उनका पुनर्वसन किया गया है. किंतु इन बाढ पीडितों का कायम स्वरुपी पुनर्वसन आवश्यक है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल उपलब्ध करवाये जाये, जिसके लिए जगह का चयन, बिजली, पानी, रास्तें आदि मूलभूत सुविधा प्रशासन उन्हें तत्काल उपलब्ध करवाए, ऐसे कडे निर्देश उन्होंने समीक्षा बैठक में दिये.

Related Articles

Back to top button