अमरावती

मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा करें

एआईएमआईएम की जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – हाल ही में एटीएस टीम ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को हिरासत में लिया है. उनको रिहा करने की मांग को लेकर एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा.
निवेदन में बताया गया है कि ग्लोबल पिस सेंटर वाज अमियते वली अल्लाह के अध्यक्ष कलीम सिद्दीकी को कल एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया. जबकि मौलाना कलीम सिद्दीकी केवल अमन का पैगाम देते है, लेकिन उनकों गिरफ्तार करना हैरतवाली बात है. इसी तरह एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद असुद्दीन ओवैसी के निवास पर भी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया. उन हमलावरों का ेगिरफ्तार करने व सांसद ओवैसी को झेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की ेगई है. निवेदन सौंपते समय एआईएमआईएम के शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान मौजूद थे.

Back to top button