अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. शोभा गायकवाड लिखित 10 पुस्तकों का विमोचन

29 को समारोह का आयोजन

अमरावती/दि.26-राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका व ग्रामगीताचार्य डॉ. शोभा गायकवाड लिखित दस पुस्तकों का प्रकाशन समारोह रविवार 29 दिसंबर को आयोजित किया है. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख करेंगी. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. सतीश तराल, डॉ. प्रतिमा इंगोले, डॉ. अलका गायकवाड, वैभव भिवरकर सहित विशेष अतिथि के रूप में विधायक राणा उपस्थित रहेंगे. जाधव पॅलेस, बडनेरा रोड अमरावती में रविवार 29 दिसंबर को समारोह का आयोजन किया है. प्रकाशन समारोह के पश्चात प्राचार्य राजवलीकर की अध्यक्षता में कवि संमेलन का आयोजन किया है. मराठी भाषा विश्व साहित्य संस्था व आदिशक्ति बहुउद्देशीय संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है.

 

Back to top button