मेलघाट के बंधुआ मजदूरों की हुई रिहाई
राज्यमंत्री बच्चु कडू व विधायक पटेल के प्रयास आये काम
अमरावती/दि.25– आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में रहनेवाले कई आदिवासी मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में अलग-अलग राज्यों व जिलों में जाते है. ऐसे में मजदूरों को काम पर लगानेवाले कई दलाल इस परिसर में कार्यरत रहते है. जिनके द्वारा कई बार इन मजदूरों के साथ ठगबाजी भी की जाती है. ऐसा ही एक मामला विगत दिनों चिखलदरा तहसील अंतर्गत हातरू गांव निवासी तीन मजदूरों के साथ हुआ. जिन्हेें विगत अक्तूबर माह के दौरान गन्ना तुडाई के नाम पर एक दलाल परभणी लेकर गया और उनके नाम पर शक्कर कारखाना संचालक से डेढ लाख रूपये उठा लिये, जबकि इन मजदूरों को केवल 15 हजार रूपये दिये गये. पश्चात कुछ दिन काम करने पर मजदूरों को पता चला कि, उनके नाम पर डेढ लाख रूपये की रकम उठा ली गई है और जब तक यह रकम पूरी नहीं होती, तब तक उन्हें कारखाने में काम करना होगा. ऐसे में इन मजदूरों ने दो सप्ताह पूर्व अपनी व्यथा से मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल को अवगत कराया. जिन्होंने यह बात राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चु कडू को बतायी और राज्यमंत्री बच्चु कडू ने तुरंत ही संबंधित प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए मेलघाट के इन मजदूरों को मुक्त करने हेतु कार्रवाई करने कहा. पश्चात विगत 24 फरवरी को कामगार विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा इन मजदूरों की मुक्तता करायी गई.