अमरावती

विश्व आत्महत्या प्रतिबंधक दिवस पर आत्महत्या नहीं आत्मचिंतन का विमोचन

अमरावती /दि.26– -विश्व आत्महत्या प्रतिबंधक दिवस 10 सितंबर के अवसर पर अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में कार्यरत मनसोपचार विशेषज्ञ (क्लीनिक साइकोलाजिस्ट )भावना हरिश कुमार पुरोहित द्बारा लिखित पुस्तक आत्महत्या नहीं आत्मचिंजन का विमोचन जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर दिलीप सोंदुले की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्क डॉ, प्रमोद निरवने, पूर्व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम , सौंदुले, अमरावती के विख्यात विधितज्ञ डॉ. एड. वासुदेव जी नवलानी, गोविंद कासट, सुनील खराटे, पूर्व महापौर विलास इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपना मनोगत व्यक्त कर भावना पुरोहित के इस प्रयास की सराहना की और इसे वक्त की जरूरत बताया.
इस अवसर पर पुस्तक की लेखिका भावना पुरोहित ने कहा कि आत्महत्या करने की प्रवृत्ति उसके लक्षणों को पहचान कर उसका उचित निराकरण करने उस व्यक्ति को आत्मघाती कदम उठाने से परावृत्त किया जा सकता है. इसलिए हमें उन लक्षणों को पहचानना और उसका निराकरण करना आना आवश्यक है. आगे लेखिका ने कहा कि यदि एक भी व्यक्ति की आत्महत्या इस पुस्तक के कारण रूक जाती है तो वो अपने इस प्रयास को सफल मानेगी.
इस अवसर परे वक्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में जो किसान आत्महत्या की विभीषिका से जूझ रहा है. यहां वे पुस्तक हर आशा सेविका के पास होनी चाहिए ताकि वो किसानों की आत्मघाती प्रवृत्ति को पहचान कर उन्हें आत्महत्या से परावृत्त कर सके. अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर दिलीप सोंदुले ने मानसिक स्वास्थ्य आत्महत्या की प्रवृत्ति और उसके निदान पर प्रकाश डालते हुए ये इस पुस्तक को हर किसी के लिए उपयोगी बताया.
इस अवसर पर शहर के गणमान्य डॉक्टर्स, साइकोलॉजिस्ट, अधिवक्ता, समाजसेवी और बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सभी ने भावना के इस प्रयास का अभिनंदन किया और बहुत सारे लोगों ने शाल ओढकर उनका सम्मान किया.
इस अवसर पर डॉ. पावले दंपत्ति, डॉ. संदिप सुखगोले, डॉ. दीपक, डॉ. प्रखर शर्मा, डॉ. यादगिरे मैडम, विजय, श्रध्दा डोंगरिदवे, अन्नाव मैडम, महिमा पुरोहित, बग्गाजी, श्रध्दा हरकंचे, प्रेरणा, अश्विनी, छांगाणी, सतीश वडनेरकर, नवकिशोर कलंत्री, छांगाणी, मिसेज बडगे,राकेश ठाकुर, विशाल बजाज, सागर बनकर दंपत्ति, विनोद चांडक, विष्णु सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, पूर्व नगरसेवक , गिरीराज पुरोहित , मंगेश घोडे, मंच संचालन राजूजी डांगे ने किया.

Related Articles

Back to top button