अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मेरे आईना ए गूफतार में’ का विमोचन

नाज़ेमा रहबरी व्दारा लिखित किताब को गणमान्यों ने सराहा

* अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की ओर से सफल आयोजन
अमरावती/दि.08– मनपा उर्दू स्कूल नंबर 6 चपरासी पुरा कैम्प अमरावती में कार्यरत शिक्षिका नाजेमा बी शब्बीर इनकी किताब ‘मजमुआ ए रहबरी – ‘मेरे आईना ए गूफतार में’ के विमोचन (रसमे ईजरा) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने की. प्रमुख अतिथी के रूप मे अमूस जिलाध्यक्ष अब्दुर राज़िक हुसैन, शाला निरीक्षक वहीद खान, प्राध्यापक डॉ. जाकिर, शाला निरीक्षक मोहम्मद जावेद, काजी निजामुद्दीन, सेवानिवृत्त शाला निरीक्षक – मकसूद खान, ज्योती बनसोड, विनय वानखडे, मनपा अध्यक्ष अजहर खान व सचिव अन्सार शाह उपस्थित थे.

नाजेमा बी शब्बीर की किताब ‘मजमुआ ए रहबरी- मेरे आईना ए गूफतार मे’ शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है. इस पुस्तक का उद्देश्य उर्दु भाषा का प्रसार और प्रचार तथा विद्यार्थियों मे लेखन और वाचन की रूची बढ़ाना है.
पुस्तक का विमोचन शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम के हातो किया गया. प्रस्तावना अजहर खान ने की. नाजिमा बी शब्बीर बेग ने इस किताब को तैयार करने के लिए की गई कोशिशों और किताब की खासियत बयान की. सभी अतिथियों ने नाज़िया रहबरी के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अकील अहमद, मुख्याध्यापक सय्यद हमजा, नासिर शोएब, समीररेहमान, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद जुनेद, नीयाज उद्दीन, अजहर उल्ला, कमर बैग, मोहम्मद इरफान व अन्य गणमान्य सहित बडी संख्या मे शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे. संचालन अन्सार अहमद शाह ने किया व आभार मोहसीन खान ने माना.

Related Articles

Back to top button