‘शब्द मैथिली वेध समाज मनाचा…’ पुस्तक का विमोचन

अमरावती/दि.2-बाबासाहेब उर्फ सुधाकर पाटिल के पांचवे स्मृतिदिन निमित्त मैथिली पाटील (पथरोटकर) लिखित समाज के विविध विषयों पर रोशनी डालने वाले शब्द मैथिली इस पुस्तक का विमोचन जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा अमरावती की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख के हाथों किया गया. इस अवसर पर लेखिका मैथिली पाटिल ने अपने मनोगत में बाबासाहेब पाटिल के जीवनी के बारे में दी व पुस्तक के प्रयोजन पर प्रकाश डाला. प्रीति देशमुख ने कहा कि, महिलाओं ने आर्थिक साक्षर और सक्षम बनना चाहिए. इस अवसर पर उपस्थित डॉ. पंजाबराव अर्बन को-बैंक की संचालिका डॉ. अंजली ठाकरे ने पुस्तक के विविध प्रासंगिक घटना के लेखन का परामर्श लेकर भाष्य किया. तथा आयडियल मैरेज ब्यूरो की संचालिका वैशाली कोहले ने लेखिका के समाज के प्रति दायित्व व कार्यों का जायजा लिया. इस अवसर पर अमरावती जिला मध्यवर्ति सहकारी बैंक की संचालिका मोनिका वानखडे ने शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम अध्यक्ष व इतिहास तज्ञ, लेखक और वक्ता प्रा. वैभव म्हस्के ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे. संचालन प्रताप पाटिल ने किया. आभार यश कडू ने माना.