अमरावती

फुलमाली समाज परिचय पुस्तिका का विमोचन

फुलमाली समाज महासंघ का आयोजन

अमरावती/ दि.1 – फुलमाली समाज की ओर से विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कल 2 जनवरी को स्थानीय शेगांवनाका स्थित अभियंता भवन में सुबह 11 से 5 बजे तक किया गया है. सम्मेलन की अध्यक्षता जनअधिकार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. वासुदेव चौधरी करेेंगे तथा उद्घाटन पुलिस उप अधीक्षक किशोर म्हसडवडे के हाथों किया जाएगा तथा स्वागत अध्यक्ष के रुप में एड. नीलकंठ तायडे व प्रमुख अतिथि के रुप में रामकृष्ण भुसखडे, साहित्यकार एड. प्रभाकर वानखडे, माणिक राउत, सुभाष वैराले, श्रीराम राउत उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर मान्यवरों के हस्ते परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा.

Back to top button