अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकारों की पत्रकार संवाद यात्रा का पोस्टर विमोचन

दिक्षाभूमी से मंत्रालय पत्रकार संवाद यात्रा का 28 को शुभारंभ

* 29 को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में होगा स्वागत
अमरावती/दि.25– पत्रकारों की विविध मांगो को लेकर नागपूर दीक्षाभूमि से मुंबई मंत्रालय पत्रकार संवाद यात्रा को पूर्व महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने अपना समर्थन का आश्वासन दिया. साथ ही पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा जिला मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल तथा मातृभूमि अखबार के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों पत्रकार संवादयात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया. यात्रा 28 जुलाई को नागपुर दिक्षाभूमि से निकलकर 29 जुलाई की दोपहर स्थानीय बाबासाहेब आंबेडकर में पहुंचेगी. जहां पत्रकारो व्दारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा.
केंद्र व राज्य सरकार की कुल नीति को ध्यान में लेते हुए जिला, तहसील, ग्रामीण स्तर पर छोटे अखबार व पत्रकार की व्यवस्था कमजोर की जा रही है. समाज के विविध व्यवसायिक नौकरीपेशा, युवा, महिला को न्याय दिलाने वाले पत्रकारों की मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है. समाज के प्रमुख घटक होने के साथ ही मतदाता भी है. इस बात को ध्यान दिलाने के लिए आगामी रविवार 28 जुलाई को नागपुर की दिक्षाभूमि से मुंबई मंत्रालय तक पत्रकार संवाद यात्रा की शुरूआत की जा रही है. यह यात्रा 29 जुलाई की दोपहर 1 बजे स्थानीय बाबासाहेब आंबेडकर चौक ( इर्विन चौक) पहुंचेगी. जहां संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार के नेतृत्व में व जिले के पत्रकारों व्दारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा. जिस निमित्त जिले भर के गणमान्यों के हाथों यात्रा का पोस्टर विमोचन किया जा रहा है. जिसके चलते पिछले दिनों पूर्व महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने अपना समर्थन का आश्वासन दिया. साथ ही पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा जिला मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल तथा मातृभूमि अखबार के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों पत्रकार संवादयात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया. यह जानकारी विभागीय अध्यक्ष नयन मोंडे ने दी.

Related Articles

Back to top button