रिलायंस स्मार्ट हब के कामगारों को कोरोना कवच
पंचशील युवा मंडल व शहरी स्वास्थ्य केन्द्र विलास नगर का आयोजन
अमरावती/ दि. 6- पिछले दो सालों से कोरोना महामारी में हाहाकार मचा रखा था. अब कोरोना नियंत्रण में आ चुका है. किंतु अभी भी खतरा टला नहीं है. दिनों दिन संक्रमितों की संख्या को देखकर चिंता बढ रही है. जिसमें सतर्कता बरतने व उपाय योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्र द्बारा टीकाकरण को लेकर जोर दिया जा रहा है. कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान अधिक लोकाभिमुख हो और सभी को कोरोना महामारी से सुरक्षा कवच मिले. इस उद्देश्य को लेकर पंचशील युवा मंडल कपिल वस्तु नगर द्बारा जनजागृति व शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
स्थानीय विलास नगर स्थित सेंट्रल वेअर हाउस स्थित रिलायंस स्मार्ट हब यहां कार्यरत सैकडों कामगारों को कोरोना प्रतिबंधात्मक कोरोना बुस्टर डोज दिया गया. शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पीएचएन प्रतिभा थोरात, पंचशील युवा मंडल अध्यक्ष राहुल तायडे, सामाजिक कार्यकर्ता संजय भोवते, व्यवस्थापक बलवंत गावंडे, अमित तायडे आदि उपस्थित थे.