अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कल से तीन दिन गर्मी में राहत

आज का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री

* विदर्भ में कई जगहों पर बारिश की संभावना
* प्रा.् डॉ. अनिल बंड का अंदाज
अमरावती/ दि.11 – पश्चिम बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से विदर्भ में एक बार फिर आज और कल अनेक जगहों पर बारिश की संभावना का अंदाज मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की है. प्रा बंड ने बताया कि कल शनिवार 12 अप्रैल से तीन दिनों तक विदर्भ में पारे से थोडी राहत मिलेगी. उसके बाद 5 दिनों तक गर्मी सतत बढती रहेगी. प्रा. बंड के अनुसार अमरावती का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा है.
प्रा. बंड ने विस्तृत निवेदन में कहा कि बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र कायम हैं. वह इशान्य दिशा में बढ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ मध्यप्रदेश तक फैला है. पाकिस्तान, पंजाब, मध्यप्रदेश तक चक्राकार हवाएं बह रही है. राजस्थान से लेकर विदर्भ तक कम दबाव की द्रोणीय स्थिति हैं. जिससे अगले तीन दिन विदर्भ में अधिकतम तापमान में कमी आयेगी. 11 व 12 अप्रैल को हल्की बरसात गरज चमक के साथ हो सकती है. 13 व 14 अप्रैल को भी चुनिंदा स्थानों पर गडगडाहट के साथ बारिश की संभावना प्रा. बंड ने व्यक्त की.

Back to top button