अमरावती

राहत : अब पुराने संतरा बगीचों का होगा पुनर्जीवन

पॅक हाउस, सामूहिक खेततालाबों को भी अनुदान

अमरावती/ दि. 17-एकात्मिक फलोत्पादन विकास अभियान के तहत इस बार किसानों को पॅक हाउस, संतरा बगीचे के साथ हीं संतरे के पुराने बगीचों का भी पुनर्जीवन करना संभव होगा. इसके लिए सरकार की तरफ से अनुदान भी मिलेगा. जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ नहीं आएगा, यह जानकारी कृषि विभाग ने दी है. अभियान के अंतर्गत फल, फूल, मसाला लागत, हल्दी और संतरा आदि फसल क्षेत्र का पुनरूज्जीवन कर सकते है. इसके अलावा नियंत्रित खेती, कटाई पश्चात तकनीक, मधुमक्खी पालन, फलोत्पादन तकनीकीकरण, सामूहिक खेततालाब, खेत तालाबों का अस्तरीकरण करने के लिए अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को महाडीबीटी इस संगणकीय प्रणाली पर आवेदन करना होगा, ऐसा कृषि विभाग ने बताया. इसमें कंद वर्गीय फूलों के लिए 60 हजार रूपए, दंठिले फूलों की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 40 हजार का अनुदान, संतरा पुनरूर्ज्जीवन के लिए 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर, अलिंबी उत्पादन के लिए खर्च के 30 प्रतिशत तथा सामूहिक व व्यक्तिगत खेत तालाब के लिए मानदंड नुसार वित्त सहायत की जाएगी. इसके अलावा हरित गृह, पॉलिहाउस व शेडनेट के लिए खर्च के 50 प्रतिशत, प्लास्टिक मल्चिंग के लिए 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा. जिससे किसान भाईयों को राहत मिलेगी.

प्राथमिक प्रक्रिया केंद्र को 40 प्रश सब्सिडी
प्राथमिक प्रक्रिया केंद्र को सामान्य खर्च के 40 प्रतिशत, शीतरूम के लिए 35 प्रतिशत, पॅक हाउस के लिए अधिकतम 17.50 लाख, एकात्मिक शीतश्रृंखला के लिए 35 प्रतिशत, चलते-फिरते बिक्री केंद्र, पॅक हाउस के लिए खर्च के 50 प्रतिशत प्रमाण में अनुदान दिया जाएगा, यह जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने दी.

Related Articles

Back to top button