अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मुरुम डलवाकर नागरिकों को दिलाई राहत

पूर्व महापौर शेख जफर की पहल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८-मुस्लिम बहुल क्षेत्र विकास के मामले में अन्य क्षेत्रों की तुलना में पिछडा हुआ है. इन क्षेत्रों में कच्ची नालियां है सडकों पर बारिश का पानी जमा होने से कीचड हो जाता है. जिससे नागरिकों को यहां से गुजरते समय परेशानी का सामना करना पडता है.
क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शेख जफर की पहल पर क्षेत्र में ३० ट्रक मुरुम डलवाया गया. जिससे नागरिकों को रहात मिली. इन क्षेत्रों में मुस्कान नगर, फरीद नगर, सुफिया नगर का समावेश है. जहंा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुरुम डलवाया गया. जिससे नागरिकों को राहत मिली है. परिसर के नागरिकों ने पूर्व महापौर शेख जफर का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button