अमरावती

संचारबंदी में किसानों को दी जाए राहत

अन्यथा किया जाएगा आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – कोरोना महामारी के चलते घोषित किये गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड रहा है. किसानों को लॉकडाउन में राहत देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी को आज निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोेरोना महामारी के चलते घोषित किये गए लॉकडाउन का प्रभाव किसानों पर पड रहा है. सुबह 11 बजे तक ही खरीदी, बिक्री करने के नियमों से किसानों व्दारा बाजार में लायी जाने वाली सब्जियां, फल व्यापारी खरीद नहीं रहे है. ऐसे में किसानों की परेशानियां बढ रही है. किसानों को कौडीमोल दाम में फल व सब्जियों को बेचना पड रहा है. जिससे उनकों नुकसान सहन करना पड रहा है. इसलिए लॉकडाउन में किसानों को राहत देने की मांग की गई है. अन्यथा राज्य के 376 तहसीलों के तहसील कार्यालय व 36 जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सब्जियां व फल फेंकने का आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय बाबा मोहोड, एड.सुनील डोंगरदीवे, प्रा.विवेक कडू, छत्रपति कटकतलवारे, भारत मुक्ति मोर्चा के रावसाहब तसरे, बबनराव तसरे, मोैजूद थे.

Related Articles

Back to top button