अमरावती

परीक्षा केंद्र बदलने से परीक्षार्थियों को राहत

पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, युकां व एनएसयूआई के प्रयासों को सफलता

अमरावती/दि.29- एमयूएचएस विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाली बीएससी नर्सिंग की परीक्षा के लिए शहर के सैकडों विद्यार्थियों को बारिश के दिनों में दर्यापुर की बजाए अमरावती में ही परीक्षा केंद्र देने की मांग की जा रही थी. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, युवक कांगे्रस व एनएसयूआई के प्रयासों से विद्यार्थियों की यह मांग विद्यापीठ में मंजूर करते हुए उन्हें अमरावती शहर में ही परीक्षा केंद्र दिया है.
जानकारी के मुताबिक डॉ. पंजाबराव देशमुख नर्सिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य को एनएसयूआई व युवक कांग्रेस की तरफ से 26 जून को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें बताया गया था कि एमयूएचएस विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाली बीएससी नर्सिंग की परीक्षा आागमी 4 जुलाइ से शुरु हो रही है. इसमें अमरावती के परीक्षार्थियों कों यहां से 57 किमी दूरी पर स्थित दर्यापुर परीक्षा केंद्र दिया गया है. 484 परीक्षार्थियों में से 350 से अधिक महिला परीक्षार्थी यह परिक्षा दे रही हैं. दर्यापुर जाने बसेस की व्यवस्था कम है और बारिश का मौसम भी शुरु हो गया है. इन सब बातों का विचार कर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र अमरावती शहर मेंं देने की मांग सुजल इंगले ने की थी. महाविद्यालय ने एमयूएचएस विद्यापीठ को विद्यार्थियों की इस मांग से अवगत करवाया साथ ही पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख से भी भेंट कर विद्यार्थियों ने सहयोग की मांग की. डॉ. सुनील देशमुख ने विद्यार्थियों की होनेवाली इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए एमयूएचएस के परीक्षा नियंत्रक से संपर्क कर उन्हें दर्यापुर की बजाए अमरावती शहर में परीक्षा केंद्र देने का अनुरोध किया. परीक्षा नियंत्रक ने सभी बातों का विचार कर इन विद्यार्थियों को दर्यापुर की बजाए अमरावती शहर परीक्षा केंद्र कर दिया. इस कारण विद्यार्थियों को बडी राहत मिली है. सभी विद्यार्थियों ने डॉ. सुनील देशमुख का पुष्पगुच्छ देकर आभार माना. इस अवसर पर कांगे्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर विलासइंगोले, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, युवक कांग्रेस के वैभव देशमुख, निलेश गुहे, पंकज मांडले, संकेत साहू, अनिकेत ढेंगले, सागर कल्हाने, निखिल बिजवे, सुजल सुरेश इंगले, देवांशु लोखंडे, प्रतीक इंगले, शिवाजी बच्चेवार, अभिषेक थामके, मोहित मोरस्कर, आयुष बैस, सिद्धांत जाखड, सुशांत खांडे, सुबोध राठोड, सनथ नन्नावरे, कृष्ण डांगे, सुमित अथिलकर, हर्षल काले, हर्षवर्धन टेकाडे, प्रतीक बेलसरे, अमन थुल, निखिल झीठे, शिशुपाल कालस्कर, ओम चव्हाण, साम्यक गवाई, तुषार इंगले, अनिरुद्ध शिंदे, मनीष पाल, स्वराज पाटिल, विहार शृंगारे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button