-
शिक्षामंच के ज्ञापन ने विद्यापीठ ने उठाया कदम
अमरावती – अमरावती विद्यापीठ क्षेत्र के उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेने हेतू ३१ अगस्त तक अंतिम तिथि दी गई थी. नीट, जईई जैसी परीक्षा के निर्णय पर अब तक मुहर न लगने के कारण पालक व विद्यार्थियों के सामने प्रवेश को लेकर भ्रम की स्थिति निर्माण हुई है. इस वजह से किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश अब तक पूरे नहीं हुए है. महाविद्यालय के सामने भी यह समस्या खडी है, ऐसा मत कई प्राचार्यों ने शिक्षामंत्री संगठना के समक्ष रखी. विद्यापीठ ने दी समयावधि में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होकर प्रक्रिया पूरी होना असंभव होने का मत व्यक्त किया गया था.
महाविद्यालय, पालक और विद्यापीठ इन सभी के लिए यह बीकट समस्या निर्माण हुई है. इसमें विद्यार्थियों का नुकसान होने की समस्या सामने आयी है. इसपर शिक्षामंच व्दारा अध्यक्ष प्रा.प्रदीप खेडकर के नेतृत्व में विद्यापीठ ने घोषित की समयावधि बढाने के बारे में कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा. समयावधि समाप्त होने के बाद कुलगुरु के अनुमति से प्रवेश लेने की पध्दति सभी महाविद्यालय और विद्यार्थियों के लिए झंझटवाली साबित होने वाली थी. इस वजह से यह समयावधि सीधे तौर पर बढाई जाए, ऐसी विनंती की गई. शिष्टमंडल के साथ लंबी चर्चा करते हुए कुलगुरु ने प्रवेश की समयावधि ३० सितंबर तक बढाने के लिए उचित कार्रवाई करने हेतू विद्यापीठ प्रशासन को निर्देश दिये. महाविद्यालय और विद्यार्थी व पालकों को राहत देने वाला निर्णय लेने पर शिक्षक मंच ने कुलगुरु का आभार माना.