मोर्शी / दि.९- मोर्शी शहर कांग्रेस द्वारा बढती महंगाई के विरोध में तत्काल महंगाई कम कर आम नागरिको को राहत दी जाए, इस आशा का निवेदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिलाधिकारी द्वारा भेजा गया. यह निवेदन मोर्शी के नायब तहसीलदार विठ्ठलराव वंजारी को दिया गया. रोज पेट्रोल, डीजल, दरवृध्दि के कारण तथा गैस दरवृध्दि के कारण कारण व जीवनावश्यक वस्तुओं की दरवृध्दि के कारण सर्वसामान्य, मध्यमवर्गीय गरीब मजदूर,अल्पभूधारक किसानों का जीना मुश्किल हो गया है. उस अनुसार महिलाओं की मजदूरी में व पुरूषों की मजदूरों कोई भी वृध्दि दिखाई नहीं दे रही है. जिसके कारण आम नागरिक कर्ज के बोझ से खाई में गिर रहा है. मानव जीवन में मूलभूत आवश्यकता अन्न, वस्त्र, निवारण इन सभी बातों के कारण परिवार का आर्थिक स्थिति दिनों दिन बिकट हो रही है. अत: जल्द से जल्द महंगाई कम की जाए. अन्यथा आनेवाले समय में आत्महत्या करने की संख्या बढेगी.यह बात नकारी नहीं जा सकती.
अत: इन सब बातों की दखल लेकर महंगाई कम की जाए. ऐसा निवेदन नायब तहसीलदार को मोर्शी कांग्रेस की ओर से दिया गया है.
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भूषण कोकाटे, वसीम कुरेशी, राजाभाऊ साठवणे, रवि परतेती, जावेद पठाण, सतीश ढगे, नरेन्द्र रामटेके, गोलू शेख, राजू अली आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.